Los Angeles Viral Video: अमेरिका इन दिनों भीषण प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है. लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में जंगल की आग ने सैकड़ों बस्तियों को तबाह कर दिया है. अब तक लगभग 1200 घर जलकर राख हो चुके हैं. इस आग में एक आलीशान घर भी पूरी तरह खाक हो गया है, जिसकी कीमत करीब 300 करोड़ रुपये थी. सोशल मीडिया पर इस घर की तस्वीरें और इसकी बर्बादी की खबरें खूब चर्चा में हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: आग का तांडव, खौफ में दौड़ती जिंदगी...डरे हुए हिरण के बच्चे का वीडियो आंखों में आंसू ला देगा
 


300 करोड़ की आलीशान हवेली जलकर राख


वायरल वीडियो में लॉस एंजिल्स के रिहायशी इलाकों में फैली आग का खौफनाक मंजर देखा जा सकता है, जिसमें 35 मिलियन डॉलर (करीब 300 करोड़ रुपये) का एक आलीशान घर भी जलकर खाक हो गया. वीडियो में हवेलीनुमा इस घर को ऊंची दीवारों से घिरा हुआ दिखाया गया है, लेकिन आग की लपटें इसे बचा नहीं सकीं. यह घर एक प्रमुख ऑनलाइन रियल एस्टेट वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्टेड था, जहां इसकी कीमत 35 मिलियन डॉलर रखी गई थी. आग में इस महंगे घर का दहकना इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.


ये भी पढ़ें: 'बता रहे हो या डरा रहे हो'...पाकिस्तान एयरलाइंस के विज्ञापन की उड़ी खिल्ली, यूजर्स बोले- एफिल टावर को बचा लो भाई
 


लगभग 1200 इमारतें हुई राख


कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में भयंकर जंगल की आग ने तबाही मचा दी है, अब तक लगभग 1200 इमारतें राख में तब्दील हो चुकी हैं. यह आग 56 वर्ग मील (142 वर्ग किलोमीटर) के क्षेत्र में फैल चुकी है जो सैन फ्रांसिस्को के आकार से भी बड़ा है. इस आपदा में अब तक कम से कम 11 लोगों की जान जा चुकी है. मंगलवार, 7 जनवरी को सांता एना हवाओं के कारण आग लगी थी. गुरुवार 9 जनवरी को इसकी लपटें कुछ कम हुई थीं, लेकिन मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि सप्ताह के अंत तक आग फिर से तेज हो सकती है.


 



वीडियो देख लोग कर रहे हैं कमेंट


इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर maddzak नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे 36.9 मिलियन से ज्यादा बार देका जा देख चुका हैं और वीडियो पर हजारों कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ये नजारा वाकई हैरान कर देने वाला है, इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी." वहीं, दूसरे ने लिखा, "इस तरह की आग मैंने अपनी जिंदगी में पहली बार देखी है." एक और यूजर ने मजाक में कहा, "इसका कवर देने में तो इंशोरेंस कंपनी भी दिवालिया हो जाएगी." वीडियो पर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला लगातार जारी है.