रंग, चीनी और केमिकल....फैक्ट्री में ऐसे बनता है 10 रुपए का मैंगो जूस टेट्रा पैक, देख लोग बोले- जहर से कम नहीं है ये.............
Mango Juice making: मैंगो जूस पीना लोग खूब पसंद करते हैं और अपने बच्चों को भी पीलाते हैं. ऐसे में एक कंटेट क्रिएटर ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि आखिर की मैंगो जूस का ट्रैटा पैक बनता कैसे है. वीडियो में देखिए चीनी, रंग और केमिकल्स को मिलाकर कैसे जूस बनाया जा रहा है. ये वीडियो देख लोग दंग रह गए. एक यूजर ने लिखा- कैंसर का साक्षात भंडार. देखें वीडियो......................................