12 फीट लंबे अजगर ने निगल ली बकरी, जैसे-तैसे मशक्कत कर रेस्क्यू टीम ने बचाई जान; वीडियो देख यकीन करना होगा मुश्किल
Python swallowed goat: सोशल मीडिया अकसर आपने जंगल के वीडियो देखें होंगे. बरहामपुर डिवीजन के खलीकोट रेंज के जंगलों से अब एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक 12 फीट लंबे अजगर ने एक बकरी को निगल लिया. निगलने के बाद अजगर तड़पने लगा क्योंकि उसे पचाने में दिक्कत होने लगी. अजगर की इस हालत की सुचना मिलने पर बरहामपुर की रेस्क्यू विभाग की टीम जंगल पहुंचीं और अजगर की मदद की. जिसके बाद अजगर को सुरक्षित छोड़ दिया गया. देखें वीडियो.............