कांच की बोतल पर टिकाई 25 किलो की मशीन, VIDEO देख हैरान रह गए लोग...
Viral : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स पहले संगमरमर के पत्थर पर दो बोतलों को रखता है फिर वह उसके ऊपर एक और बोतल रखता है. इसके बाद वह अपने एक साथी की मदद से उन बोतलों के ऊपर एक भारी भरकम सिलाई मशीन को टिका देता है. हालांकि, ऐसा वह एक बार में नहीं कर पाता है लेकिन दो-तीन बार के प्रयास के बाद वह उस सिलाई मशीन को उन बोतलों पर टिकाने में कामयाब हो जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इतने हैरान हो गए कि सभी के मन में सिर्फ एक ही सवाल है, क्या यह कोई जादू है?