रनवे पर फन फैलाए मजे से घूम रहा था सांप, तभी नेवलों के गैंग ने घेर लिया; जमकर हुई लड़ाई, इंटरनेट पर छाया वीडियो
Snake vs Mongoose Viral Video: सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में एक सांप रनवे पर मजे से फन फैलाए घूम रहा था. तभी अचानक 3 नेवलों के गैंग ने आकर सांप को घेर लिया. फिर क्या अचानक से तीनों सांप पर चढ़ गए और लड़ने लगे. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है एयरपोर्ट का ये वीडियो...आप भी देख लें.............