Sapna Choudhary को इस 3 साल की बच्ची ने दी जबरदस्त टक्कर, एक्सप्रेशन देख लोग बोले `वन्स मोर`
little girl dance viral video : वीडियो में बच्ची लाजवाब एक्प्रेशन के साथ डांस करते हुए दिख रही है. डांस के वक्त बच्ची की एनर्जी भी कमाल की दिख रही है. छोटी बच्ची को इतना एनर्जेटिक डांस करते हुए देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए. वीडियो को देख यह कहा जा सकता है कि वीडियो स्कूल टाइम की है. बच्ची के डांस के वक्त पीछे उसके दोस्त भी खड़े हैं और वे अपनी दोस्त का उत्साह बढ़ाने के लिए उसे चीयर भी कर रहे हैं. बच्ची अपने दोस्तों के चियर अप से और भी जोश से भर जाती है. सारे बच्चे मिलकर इस टाइम को इन्जॉय कर रहे हैं. आप भी देखें वायरल वीडियो..........