बाप रे! शख्स की शर्ट में घुसा 6 फीट का जहरीला सांप, video देख छूट जाएगी कंपकपी!
Snake : वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स किसी पेड़ के नीचे बैठा हुआ है. उस शख्स के शर्ट के दो बटनों के बीच में से एक सांप बाहर की तरफ देखता हुआ नजर आ रहा है. सांप के डर से वह आदमी हैरान है मगर उसने सावधानी बरतते हुए कोई उल्टी सीधी हरकत नहीं की. उस शख्स के सामने मौजूद कुछ अन्य लोगों ने शर्ट के बटन को खोलकर शर्ट को ढीला किया जिस कारण सांप को बाहर निकलने की जगह मिली और वह उसे काटे बिना बाहर निकल गया. देखें.....