70 साल की उम्र में 30 वाला जोश लेकर लुंगी वाले चचा ने जिम में काट दिया बवाल, 36 सेकंड का वर्कआउट वीडियो देख दिमाग हिल जाएगा
70 year old uncle gym video in lungi: ई भारत है बबूआ ई हां कुछ भी हो सख्त....सोशल मीडिया पर बुजुर्ग अंकल ने अपने वर्कआउट वीडियो से गर्दा उड़ा दिया है. अंकल ने 70 साल की उम्र में लुंगी पहन जिम में ऐसी एक्सरसाइज कर डाली की देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएं. 36 सेकंड के वर्कआउट वीडियो में बुजुर्ग अंकल का 30 वाला जज्बा देख आप की टांगें भी थर-थर कांपेंगी. नजरें उठाकर 2 बार देखिए वीडियो.....................................