स्वतंत्रता दिवस से पहले चिनाब पुल पर लहराया 750 मीटर लंबा तिरंगा, ये वायरल Video जीत लेगा आपका भी दिल
Independence Day : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग तिरंगा को अपने हाथों में थामे रैली निकालते हुए नजर आ रहे हैं. यह रैली किसी आम सड़क पर नहीं बल्कि चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे उंचे रेलवे पुल पर निकाली गई. यह तिरंगा रैली को छोटी-मोटो रैली नहीं थी बल्कि 750 मीटर लंबे तिरंगे की रैली थी, जो बताती है कि 15 अगस्त को लेकर लोगों और प्रशासन के बीच कितना उत्साह है. सोशल मीडिया पर रैली का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा. आप भी देखें...