क्या टैलेंट है भाई! गर्मी से बचने के लिए शख्स ने बाइक पर ही लगया पंखा, पब्लिक बोली-अब कूलर भी लगा लो, VIDEO
Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपनी बाइक को ऐसा मॉडिफाई किया है कि लोग उसकी बाइक देखकर काफी हैरान हैं. दरअसल, शख्स ने गर्मी से बचने के लिए अपनी बाइक के ऊपर एक पंखा लगवा लिया है. बाइक पर लगा हुआ फैन घर में लगने वाला सीलिंग फैन है. पंखा बाइक के पीछे से होते हुए स्विच बोर्ड से एक तार के जरिए कनेक्ट है. यही वजह है, कि इतनी तेजी से वायरल हो रहा है.