शख्स ने सेब, केला, चीकू डालकर बनाई चाय, VIDEO देख गुस्से से आग बबूला हुए टी-लवर्स
Viral : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक चाय बचने वाला ऐसी हरकत करते हुए देखा गया कि सब हैरान रह गए. चाय एक ऐसा पदार्थ है जिसे पीना हर कोई पसंद करता है. कोई अदरक वाली चाय पीता है तो कोई इलायची वाली चाय पीता है. मगर एक आदमी ने इस चाय के साथ भी अजीब एक्सपेरिमेंट करके दिखा दिया. वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स चाय बनाता हुआ नजर आ रहा है. शुरू में तो सब कुछ अच्छा लगता है मगर वीडियो कुछ देर तक देखने के बाद हैरानी होने लगती है. वह शख्स चाय के अंदर सेब, चीकू और केले, इन तीनों फलों को डाल देता है. उसके बाद चाय को उबालकर ग्लास में निकाल देता है. यही वजह है, कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हो रहा है.