Video: धरती के `भगवान` ने किया करिश्मा, डोनर से मिले खोए हुए दोनों हाथ
अगर किसी व्यक्ति के दोनों हाथ न हो तो उसका जीवन काफी मुश्किल हो जाता है. कई केसेस में तो लोग पैरों को अपना हाथ बना लेते हैं. लेकिन अब ऐसा चमत्कार हुआ जिसे देखकर आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे. सर गंगाराम ने 45 साल के राजकुमार के दोनों हाथ लगा दिए. जिससे उसकी जिंदगी ही बदल गई. ये हादसा तब हुआ जब राजकुमार नांगलोई रेलवे ट्रैक के पास अपनी साइकिल से गुजर रहे थे. तभी साइकिल का संतुलन बिगड़ा और वो रेलवे ट्रैक्स पर गिर पड़े. वहां से ट्रेन गुजरी और राजकुमार के दोनों हाथ कट गए. उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया।. उन्हें कृत्रिम हाथ लगाए गए लेकिन वो ठीक से काम नहीं कर पा रहे थे. इसके बाद राजकुमार का लंबा इंतज़ार शुरु हुआ. हाथों के ट्रांसप्लांट की परमिशन दिल्ली में किसी अस्पताल को अभी तक नहीं मिली थी. हाल ही में सरगंगाराम अस्पताल को तमाम प्रोटोकॉल पूरे करने के बाद ये परमिशन मिली. सर्जरी ने 12 घंटे लगे. 20 से ज्यादा एक्सपर्ट ने ये काम किया. 6 हफ्तों तक अस्पताल में रहने के बाद राजकुमार अपने घर जा सके. देखें ये वीडियो.