वाह भाई! अमीरी हो तो ऐसी, गर्मी से परेशान शख्स ने बाथरूम में लगवाया AC, video देख खुली रह जाएंगी आपकी भी आंखें..
viral video : वायरल हो रहे में एक अनोखा बाथरूम देखने को मिला है. यह बाथरूम काफी चौड़ा और लंबा है. उसमें इंडियन और वेस्टर्न, दोनों तरह के कमोड लगे हुए हैं. नहाने के लिए शावर है. मगर हैरानी तब होती है जब उस बाथरूम में एक AC लगा हुआ नजर आता है. कई लोग ऐसे हैं जो अपने घर में AC नहीं लगवा पाते हैं और इस शख्स ने अपने बाथरूम में AC लगवाया हुआ है. यही वजह है कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.........