पहले कभी नहीं देखा होगा ये गजब का जुगाड़, अब AC का एक बूंद पानी भी नहीं होगा बर्बाद, VIDEO आ सकता है आपके काम....
AC Viral video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स ने क्या गजब का जुगाड़ लगाया है. वीडियो में दिख रहा है, कि शख्स ने एक AC के पाइप को नीचे की तरफ जोड़ा कर उसे कूलर में लगा दिया है. वीडियो रिकॉर्ड करने वाला शख्स कहता है, 'वो देखो AC, जब AC का पानी निकलेगा तो वो जाएगा कूलर के अंदर और ठंडी हवा अंदर. वीडियो में शख्स ने एक अनोखा जुगाड़ दिखाया जो शायद ही किसी ने पहले कभी देखा हो. यही वजह है, कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो........