अमेरिका के बाद ब्राजील की पहाड़ी पर दिखा एलियन, देख लोगों में मचा हड़कंप
सोशल मीडिया पर कई बार हमने सुना है कि कभी अमेरिका में एलियन देखा गया तो कभी कनाडा में. इस बार जो खबर सामने आई है वह ब्राजील से आई है. दरअसल, यह अजीब दिखने वाला जीव द्वीप इल्हा डो मेल में देखा गया था. वहां के लोगों का कहना है कि इतनी ऊंचाई पर कोई नहीं पहुंच सकता. हालांकि इस बात पर अभी तक मुहर नहीं लगी है कि यह एक वाकई में एलियन था या कोई जंगली जानवर. देखें वीडियो...