देखते ही देखते गिरगिट में बदल गई जैपनीज सुशी, 100 मिलियन व्यूज पार कर गया VIDEO; लोग बोले- प्लीज इसे डिलीट करो!
Sushi Viral Video: इंस्टाग्राम पर सुशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे अबतक 100 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 5 सेकंड के इस वीडियो में जैपनीज सुशी प्लेट में रखी हुई थी और अचानक गिरगिट का आकार लेकर चलने लगी. ये वीडियो AI जैनरेटेड है. जिसे देख लोगों ने इसे डिलीट करने की डिमांड कर दी. लोग वीडियो देख काफी परेशान हुए. क्योंकि सुशी इंडिया में लोगों की काफी फेवरेट है. आप भी डाल लीजिए एक नजर. देखें वीडियो..................................................................