काला चश्मा डेनिम जैकेट महंगी गाड़ी से उतरी Alia Bhatt, कैजुअल लुक देख फैंस कर रहे जमकर तारीफ, वायरल हो रहा ये VIDEO
Alia Bhatt : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे आलिया भट्ट काला चश्मा डेनिम जैकेट पहने महंगी गाड़ी से उतरती नजर आ रही हैं. उनकी सादगी देख फैंस जमकर तारीफ कर रहे है. यही वजह की यह वीडियो इतनी वायरल है. आप भी देखें.....