वायरल हुए अमृतसर के अंकल, बेचते हैं 100 रुपए की 1 कप चाय; बटर से लेकर बादाम तक कूट-कूटकर डालते हैं इतनी चीजें; VIDEO
Amritsar special chai: चाय न जाने सोशल मीडिया पर कितने प्रकार की बनती है और कितने वीडियो वायरल होते हैं. कोई गुलाब की चाय तो कोई ड्राई फ्रूट्स की चाय बनाता है. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई अमृतसर की चाय. ये चाय 100 रुपए की एक कप मिलती है. चाय में बटर से छौंका लगता है और बादाम, इलाइची और गुलाब की पत्तियां तक डलती हैं. अब आगे की रेसिपी खुद देख लीजिए. सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है वीडियो. आप भी देखिए..............................................................