आनंद महिंद्रा की स्कॉर्पियो के आगे निकल गई ट्रैक्टर की हवा, 10 सेकंड में जो हुआ; दिल जीत लेगा VIDEO
Anand Mahindra Viral Post: बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा का ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें एक ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो में जबरदस्त टक्कर का मुकाबला हो रहा था. आनंद महिन्द्रा ने कैप्शन में लिखा मैं कॉम्पिटिशन इन्जॉय कर रहा हूं. दोनों में कोई भी ब्रैंड जीते अपना ही है. देख यूजर्स ने भी जमकर तारीफ की. एक शख्स ने लिखा- सर आप ही जीतेंगे.