`झलक दिखला जा` गाने पर आंटी ने साड़ी में लगाई छलांग, लोगों ने कहा- फेमस होने के चक्कर मे कमर मत तोड़ लेना
सोशल मीडिया पर इन दिनों आंटी के डांस धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. कोई रेलवे ट्रैक पर डांस करता दिखाई देता है तो कोई मेट्रो के भीतर. आज कल लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए एक से बढ़कर एक जुगाड़ करते रहते हैं. ऐसे में इस वक्त आंटी का वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. पिंक कलर की साड़ी में आंटी छलांग लगाकर डांस कर रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मानो ना मानो टैलेंट तो है. देखें वीडियो...