परफ्यूम लगावे चुन्नी में....हरियाणवी गाने पर आंटी ने दी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस, ठुमकों ने मचा दिया धमाल, video देख तारीफ करते नहीं थक रहे यूजर्स...
aunty dance video:वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है, वीडियो किसी फंक्शन का है जहां कई मेहमान मौजूद हैं, डीजे वाले ने जैसे ही हरियाणवी गाना बजाया, घूंघट डाले एक महिला डांस फ्लोर पर चढ़ जाती है. इसके बाद वो गाने के बजते ही अपने स्टेप्स में डांस करने लगती है. महिला को इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि लोग क्या कहेंगे और वह दिल खोलकर डांस करने लगती है. वहीं बाजू में खड़ी कई महिलाएं अपने फोन में उस महिला का डांस रिकॉर्ड करते हुए नजर आते हैं. महिला के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, आप भी देखें.......