घंटों का काम अब मिनटों में....आंटी ने बताई प्रेशर कुकर में एक साथ कई रोटियां बनाने की निंजा टेक्निक, यकीन नहीं तो देखें VIDEO
Aunty make roti in pressure cooker : भारतीय घरों में रोटियों के बिना कोई भी मेजर मील पूरा ही नहीं होता. दाल हो या सब्जी या फिर कोई दूसरी करी रोटियां तो जरूरी हैं. आप भी रोटियां सेंकने में थक जाती हैं और रोटियां बनाने की किसी ईजी ट्रिक की तलाश में हैं तो इस ट्रिक को आजमाएं. ये ट्रिक इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. प्रेशर कुकर में आप एक ट्रिक के साथ रोटियां सेंक सकते हैं, वो भी फटाफट.