कोहली इज ए व्हाइट डॉग... स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियन दर्शकों ने Virat Kohli का उड़ाया मजाक, फैंस बोले- इंडिया आओ दिखाते हैं.....
Virat Kohli vs Autralian Crowd: ऑस्ट्रेलिया के बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली का ऑस्ट्रेलियन दर्शकों ने मजाक उड़ाया. पहले कोहली को 'कोहली एज ए व्हाइट डॉग' कहकर चिढ़ाते दिखे. उसके बाद जैसे ही कोहली आउट हुए दर्शकों ने हूटिंग करके मजाक बनाया. लेकिन उनको ये मालूम नहीं था कि उनके सामने किंग खड़ा है. गुस्से में विराट कोहली पीछे मुड़ कर आए रिक्शन दिया लेकिन वहां खड़े शख्स ने उन्हें संभाल लिया. इतना ही नहीं ये वीडियो वायरल हुआ तो इंडियन्स फैंस गुस्से से आग बबूला हो गए. कमेंट्स में लिखा- भारत आओ दिखाते हैं. दूसरे ने लिखा- गलत लोगों से पंगा ले लिया इन्होंने. अब देखना. वीडियो खूब वायरल हो रहा है...............................................................................................