AI ने पैदा कर डाला लुप्त होने जा रही दुर्लभ प्रजाति का चूजा, ऐसा चमत्कार करने वाला पहला देश बना भारत; देखिए VIDEO
Baby Chick Born through AI: राजस्थान के जैसलमेर से एक बड़ी खूशखबरी आई है. वहां AI की नई टेक्निक से विलुप्त हो रहे दुर्लभ प्रजाति के पक्षी को पैदा किया है. भारत ये चमत्कार करने वाला पहला देश बन गया है. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी इसके लिए ट्वीट किया कि, 'राजस्थान के जैसलमेर में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है. लगातार विलुप्ति की ओर बढ़ती गोडावण (ग्रेट इंडियन बस्टर्ड) प्रजाति के संरक्षण में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है, जहां आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन की नवीन तकनीक द्वारा एक स्वस्थ चूजे का जन्म हुआ है. सुखद और गौरवपूर्ण समाचार. देखें वीडियो....................................................