नदी किनारे मजे से मछली खा रहा था मगरमच्छ का बच्चा, तभी जगुआर ने बना डाला शिकार; देख दिल पसीज जाएगा
Jaguar Attacked Crocodile Video: इंस्टाग्राम पर @journey_with_jaguars और @ycopantanal ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें नदी के किनारे पर मजे से मछली खा रहे मगरमच्छ के बच्चे को जैगुआर अपना शिकार बना डालता है. जैगुआर सेकंड में बच्चे को लेकर झाड़ियों के पीछे रफु-चक्कर हो जाता है. वीडियो देख आपको भी लगेगे 440 वोल्ट का झटका. देखें वीडियो...................................................................