महिला की जुत्तियों में घुस गया छोटा सा किंग कोबरा, जैसे ही निकला बाहर देख डर से रुह कांप जाएगी; देखें VIDEO
Baby cobra in shoe: सोशल मीडिया पर रुह कंपा देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. बारिश का सीजन चल रहा है ऐसे में सांप अपने बिलों से बाहर आकर जगह-जगह छिपने की कोशिश करते हैं. अब एक वीडियो इंस्टाग्राम पर किसी ने शेयर किया है. वीडियो में एक छोटा सा सांप महिला की जुत्तियों में आकर छीप जाता है. जैसे ही रेस्क्यूअर उसे बाहर निकालता है तभी अचानक कोबरा फन फैलाकर बाहर निकलता है. वीडियो देख आपके रोंगटे भी खड़े हो जाएंगे. देखें वीडियो...................................................................................