मंदिर में डर के मारे छोटे से बच्चे से लिपट गया बंदर का बच्चा, वीडियो दिल छू लेगा
Monkey hugged little boy: सोशल मीडिया पर बच्चों और मासूम जानवरों के क्यूट से वीडियो तो आपने खूब देखें होंगे. अब एक मंदिर का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बंदर का बच्चा डर गया तो उसने मासूम से इंसान के बच्चे को गले से लगा लिया. जिसका वीडियो आपका दिल भी छू लेगा. यूजर्स ने कमेंट कर लिखा- साक्षात बजरंगबली और बच्चा एक-दूजे के साथ खेल रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा- दोनों भाई हैं पिछले जन्म के. देखिए वीडियो.....................................................