भालू को कुत्ता समझकर बिस्किट खिलाने लगा शख्स, मारा ऐसा झपट्टा नानी याद दिला दी; video
Bear attacked man: जंगली जानवरों को गुस्सा कब आ जाए इस बात का अंदाजा तो जनाब आप भी नहीं लगा सकते. अब एक शख्स जंगल में भालू को बिस्किट खिलाने लगा तो भालू ने सारा पैकेट एक साथ लपकने के लिए शख्स पर झपट्टा मार दिया. जिसके बाद शख्स के होश ही उड़ गए. वीडियो में देखिए ऐसा आपके साथ होता तो आपकी सांसें ही फूल जाती. खैर, भालू ने शख्स को नानी याद दिला तो दी लेकिन एक सीख भी दे दी कि जानवरों को कभी हल्के में न लें. देखें वीडियो...................................................