Kavya Maran: कौन हैं Kavya Maran, जिनके खूबसूरती के होते हैं खूब चर्चे लेकिन Pat Cummins को महंगा खरीदने पर हो गईं बुरी तरह ट्रोल
Kavya Maran Video: सोशल मीडिया पर काव्या मारन खूब ट्रेंड कर रही हैं. आखिर ये हैं कौन और इतनी चर्चा में क्यों हैं आइए जानते हैं. काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद की CEO हैं. काव्या ने आईपीएल ऑक्शन 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद में पेट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा है. जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया. लोगों ने लिखा मैं तो पापा के पैसे उड़ाऊंगी. वैसे आपको बता दें कि काव्या मारन बेहद ही खूबसूरत हैं और उनकी उम्र बस 31 साल है. काव्या मारन सन नेटवर्क के संस्थापक अरबपति बिजनेसमैन कलानिधि मारन और व्यवसायी महिला कावेरी मारन की बेटी हैं. काव्या एक राजनीति बैकग्राउंड से भी हैं. काव्या के दादा मुरासोली मारन पूर्व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहे और दयानिधि मारन केंद्रीय मंत्री रहे.