ड्राइवर को आई नींद तो कस्टमर ने रात के 3 बजे चलाई कैब, जिंदादिली की फैन हो गई पब्लिक; VIDEO
Bengaluru Founder drive cab at 3am: सोशल मीडिया पर जिंदादिली का इतना जबरदस्त वीडियो वायरल हुआ कि तारीफ में शब्द कम पड़ जाएं. अविका गोर (Avika Gor) बालिका वधु की आनंदी के नाम से मशहूर टीवी एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. मिलिंद चंदवानी बेंगलुरु बेस्ड कंपनी के फाउंडर व करोड़पति हैं. रात के 3 बजे उन्होंने कैब बुक की तो ड्राइवर को नींद आ गई. जिसके बाद उन्होंने खुद कैब चलाई और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. मिलिंद की इस जिंदादिली के लोग फैन हो गए. देखें वीडियो.......................................................................