गांव की बहू ने शादी में हरियाणवी गाने पर लगाए जोरदार ठुमके, वहां मौजूद लोगों ने बजाईं तालियां; वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर रोजाना कितने सारे डांस के वीडियो वायरल होते हैं. ऐसी ही एक वीडियो, जिसमें गांव की बहू ने शादी में हरियाणवी गाने 'लांबा-लांबा घूंघट' पर जोरदार ठुमक लगाती हुई नजर आ रही है. मूव्स और कातिलाना एक्सप्रेशन पर पब्लिक का दिल भी हुआ फिदा. लोगों ने जमकर किया वीडियो को शेयर और लाइक.आप भी देखें ये वीडियो...