BiggBoss फेम Manisha Rani ने पिता को गिफ्ट की नई लग्जरी चमचमाती कार, छलक पड़ीं पिता की आंखें-video
Manisha Rani : मनीषा रानी ने हाल ही में अपने अपने पिता को एक शानदार तोहफा दिया, जिसे देखकर उनके पिता की आंखें भी नम हो गईं. जाहिर है, बेटी की मेहनत और सक्सेस को देखकर मनीषा के पिता गर्व से भर चुके होंगे. अब हाल ही में मनीषा ने अपने पिता का एक ऐसा सपना पूरा किया, जिसके बारे में उन्होंने शायद ही सोचा होगा. मनीषा ने अपने पिता को एक ब्रांड न्यू कार गिफ्ट की है, जिसकी झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिखाई है. आप भी देखिए ये वायरल video...