डंडे पर जाकर ऊपर अटका तिरंगा तो उड़ते हुए आया पक्षी, फिर खुद से फहराया; वीडियो देख दंग रह गए इंटरनेट यूजर्स
Bird hoist flag: सोशल मीडिया पर केरल का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोगों के होश उड़ गए. वीडियो में देखिए जब शख्स झंडा फहराता है तो झंडा अटक जाता है. फिर एक पक्षी उड़कर आता है और अपनी चोंच से झंडा फहरा देता है. ये सीन देख लोग जमकर तारीफ करते दिखे. लेकिन, कमेंट में एक शख्स का कहना है कि पक्षी ने झंडा नहीं फहराया है. पक्षी साइज में एक शाखा पर आकर बैठा जैसे ही वो उड़ता है तभी अचानक शाखा हिलते हुए भी नजर आ रही है और इतने में ही झंडा फहरा दिया जाता है. ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ फैक्ट चेकर इस वीडियो को अलग दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये सिर्फ एंगल की वजह से है. दूसरे एंगल से भी इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा कि झंडा अटकने के दौरान एक पक्षी उड़कर आता है और पेड़ की डाल पर बैठ जाता है. कुछ सेकेंड बाद ही फंसा झंडा खुल जाता है. आप भी देखिए ये दिलचस्प वीडियो...