प्यास लगी तो काले घोड़े ने दिखाई समझदारी, किया कुछ ऐसा मासूम की हरकत पर आ जाएगा प्यार; VIDEO
Black Horse video: मासूम जानवरों के समझदारी भरे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं. अब एक मासूम से काले घोड़े की समझदारी दिल जीत लेगी. काले घोड़े को प्यास लगी तो अस्तबल के बगल में लगा नल मुंह से खोल दिया और पानी पिया. जानवरों की ऐसी समझदारी देख लोग भी इमोशनल हो गए. देखिए वीडियो...............................................................