सोते हुए कांवड़िए के कपड़ों में अचानक घुसा काले रंग का जहरीला सांप, काफी मशक्कत से निकला बाहर; देख होश उड़ जाएंगे
Snake entered in Kanvadiya cloth: सावन का महीना चल रहा है ऐसे में बारिश के बीच सांपों का निकलना आम बात है. ऐसे में कांवडिए का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक कांवडिया जमीन पर सो रहा था और अचानक उसके कपड़ों में सांप घुस जाता है. काले रंग का ये नागराज निकलने का नाम ही नहीं ले रहा था. लेकिन, जैसे-तैसे सांप अपने आप कपड़ों से निकल गया. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.