बोलेरो नहीं, `गोबर-रो` बनी महंगी गाड़ी, VIDEO देख नहीं रोक पाएंगे आप हंसी
Bolero car video : वीडियो में दिख रही बोलेरो आगे से लेकर पीछे तक पूरे गोबर से भरी हुई है. सिर्फ ड्राइवर की सीट वाली जगह खाली है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स एक तसले में गोबर भर-भरकर उस बोलेरो गाड़ी में फेंकते जा रहा है. गाड़ी में गोबर ढोना और उसे इस कदर गंदा करना किसी भी इंसान को चौंका सकता है. यह नजारा देख लोगों को समझ में नहीं आया कि आखिर ये इंसान ऐसा क्यों कर रहा है. आप भी देखिए ये वीडियो..