बांस के डंडे लगाकर लड़के ने जबरदस्त जुगाड़ से बनाया फोन स्टैंड, चार्जर का भी ऐसा भिड़ाया तिकड़म; लोग बोले- 21 तोपों की सलामी दो इसको..
boy jugaadu phone stand: भारत में तो एक से एक तड़के जुगाड़ू लोग बैठे हैं. अब एक लड़के ने चैन से बैठकर फिल्म देखने के लिए ऐसा दिमाग लगाया कि आपकी 100 पुश्ते भी याद रखेंगी. खैर, ये तो है मजाक की बात लेकिन एक बार जरा ये वीडियो देख लीजिए. बांस के डंडों पर लड़के ने फोन लगा दिया औऱ पीछे चार्जर के लिए भी जुगाड़ कर दिया. वीडियो देख एक यूजर ने लिखा- 21 तोपों की सलामी दो इसको भाई. देखिए जुगाड़ का ये मस्त वीडियो...............................