चलती ट्रेन के बगल में खड़े होकर रील बना रहा था लड़का, तभी उतरते हुए गिर पड़ा बुजुर्ग; फिर जो किया वीडियो दिल जीत लेगा
Boy saved old man from running train: रील बनाना आजकल आम बात हो गई है. लोग रील बनाने के लिए जान जोखिम तक में डाल देते हैं. लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख आप रील बनाने वाले की ही तारीफ करेंगे. दरअसल, एक लड़का रेलवे प्लेटफॉर्म पर डांस रील बना रहा था. तभी बगल से चलती ट्रेन निकल रही थी और चलती ट्रेन से एक बुजुर्ग उतरने लगा. फिर क्या बुजुर्ग अंकल गिर पड़े जिसकी मदद के लिए रील बनाने वाला लड़का दौड़ पड़ा. ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. लोग लड़के की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. देखें वीडियो......................................................................