`गाय हमें मारती नहीं है`, बच्चे को गाय के साथ व्लॉग बनाना पड़ा महंगा, फिर जो हुआ देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे!
Boy vlogging: रोज इंटरनेट पर कितनी सारी फनी वीडियो वायरल होती हैं. ऐसी ही एक वीडियो, जिसमें एक लड़का व्लॉग बनाते हुए गाय के पास जाता है और बोलता है कि गाय 'हमें मारती नहीं है', जैसे ही वो कैमरा गाय की तरफ करता है तभी गाय उसको बहुत तेजी से सींग मारती है. लड़का उछलता है और रोते हुए आगे चला जाता है. लोगों ने फनी कमेंट्स भी किए. आप भी देखें ये वीडियो...