गजब हाल है... मम्मी का ब्लाउज पहन दिल्ली मेट्रो पहुंचा लड़का, की शानदार रैंप वॉक, लचकीली कमर देख नहीं हट रही लोगों की नजरें
Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो का वायरल में देखा जा सकता है कि एक लड़का जिसने ब्लैक पैंट और ब्लाउट पहना हुआ है वह मेट्रो से उतरता है और फिर स्टेशन पर रैंप वॉक करने लगता है, इस वीडियो को अब इंटरनेट (Delhi Metro Viral Video) पर तेजी से वायरल किया जा रहा है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.........