`भाईसाहब`, ये बच्चा तो धोनी का भी गुरु निकला, ऐसा जबरदस्त हेलीकॉप्टर शॉट जड़ा कि यकीन करना हुआ मुश्किल!
धोनी के हर शहर, हर गली, हर कोने-कोने में फैंस हैं. ऐसा ही एक गांव के छोटे से बच्चे ने माही का स्पेशल हेलीकॉप्टर शॉट मारा की आपको खुद की आंखों पर यकीन नहीं होगा. लड़के ने पलक झपकते ही बॉल को सीधा हवा में उछाल दिया के पता ही नहीं लगा गैंद गई कहां. वीडियो देखकर लोग बोले ये तो धोनी को भी बाप निकला. पब्लिक ने कमेंट सेक्शन में बांध दिए तारीफों के पुल. आप भी देखें ये वीडियो..........