छत पर आशिकी लड़ाने पहुंचा बॉयफ्रेंड, लड़की की मां ने देखते ही कर दी दोनों की धुनाई! video देख लोग ले रहे मजे....
couple viral video : अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की और उसकी मां छत पर खड़ी है. लड़की की मां किसी को खोज रही है. वहीं इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाला शख्स आंटी को एक एरिया बताते हुए बता रहा है कि उधर ही होगा. इसके कुछ ही देर बाद आंटी उधर छिपे लड़के को पकड़ लेती है जो उनकी बेटी से मिलने के लिए उनकी छत पर आया था. इसके बाद वो लड़के की पिटाई करने लगती हैं. लड़के के भागने के बाद आंटी अपनी बेटी को पीटना शुरू करती हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आप भी देखिए ये वीडियो...