लो जी आ गया स्वाद... लड़को को सड़क पर Reel बनाना पड़ा भारी, हवाबाजी दिखाते-दिखाते जो हुआ...देख नहीं रोक पा रहे यूजर्स अपनी हंसी
bike stunt : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें नजर आ रहा है, कि कुछ लड़के रील बनाने के चक्कर में बाइक से गिर जाते हैं. जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया. अब लोग घटना देख मजे ले रहे हैं. आप भी देखें......