हे भगवान! लड़कों ने बाहुबली के इस सीन को किया रिक्रिएट, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हंसते-हंसते लोटपोट
डेली सोशल मीडिया पर फनी कनटेंट वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो, जिसमें दो लड़कों ने साउथ री फेमस मूवी बाहुबली के एक सीन को कॉपी कर फनी वीडियो बनाया है. पब्लिक ने इस वीडियो की जमकर तारीफ की और कहा- 'लोगों के पास इतना दिमाग कहां से आता है', जो ऐसा फनी वीडियो बनाते हैं. आप भी देखें ये वीडियो...