`तुम ही हो बंधु`...सॉन्ग पर ब्राइड ने अपनी हल्दी पर किया ऐसा डांस, वहां मौजूद लोग भी रह गए दंग!
इस शादियों के सीजन में रोज दुल्हनों की मस्ती भरी और डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. ऐसा ही एक वीडियो बहुत तेजी से हाईलाइट हो रही है, जिसमें एक होने वाली ब्राइड अपनी हल्दी पर जमकर मस्ती करती दिख रही है और तूम ही हो बंधू' गाने पर इशारे से डांस करती हुई नजर आ रही है. आप भी देखें ये वीडियो..