कोई तो रोक लो भाई! मैं कुड़ा पंजाब दी...गाने पर डांस करते हुए थमी नहीं दुल्हन, ऐसे नाची रिश्तेदार भी पक गए....
Bride dance video: सोशल मीडिया पर दूल्हन के डांस वाले वीडियो आपने खूब देखें होंगे. अब एक मजेदार वीडियो हम लेकर हाजिर है. वीडियो में दुल्हन ने अपनी एंट्री पर ऐसा डांस कर दिया कि सब हक्के-बक्के रह गए. दुल्हन ने मैं कुड़ी पंजाब दी मेरा रेश्म दा रूमाल हाय......पर इतना जोरदार डांस किया कि रुकने का नाम ही नहीं लिया. देख रिश्तेदार भी पक्क गए. देखें वीडियो.............................................