जल्दी चल भाई जाम लग गया....सड़क पर बाइक सवार को धक्का मारते दिखा सांड, वीडियो देख नींद उड़ जाएगी
Bull Pushing Bike Riders : जानवरों का आतंक तो इस कदर छाया रहता है कि लोग सांड या बैल को देख अपना रास्ता बदल लेते हैं. इस वीडियो में देखिए कैसे गुस्साया सांड बाइक सवार की पीठ में सींग गाड़कर टक्कर मारता दिखाई दे रहा है. वीडियो देख यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी. एक शख्स ने लिखा- बैल कह रहा है जल्दी जल भाई जाम लग गया. तो दूसरे ने लिखा- लगता है पेट्रोल खत्म हो गया इसलिए वो धक्का मार रहा है. आप भी देखें ये वीडियो........................................................