ऊंट ने पहली बार देखा समंदर, खुशी के मारे पानी पर लगा दी दौड़; वीडियो देख इमोशनल हुए लोग
Camel see sea for the first time: ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है. ऊंट हमेशा आपको रेत में चलता-फिरता और रहता दिखाई देगा. अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो यूजर्स को इमोशनल कर रहा है. ऊंट ने अपनी लाइफ में पहली बार समंदर देखा जिसे देख वह खुशी से फूला नहीं समाया और समंदर पर दौड़ लगा दी. वीडियो देख आप भी एक साथ हंसने-रोने लग जाओगे. देखिए वीडियो....................................................................................