ऐसी-वैसी चम्पी नहीं ये है तबला मसाज, चचा ने पेड़ की छांव में शख्स के साथ किया ऐसा; इंटरनेट पर छा गया वीडियो....
Chacha tabla massage video: सोशल मीडिया पर एक से एक फनी वीडियो वायरल होते हैं. अब इस अंकल का तबला मसाज इंटरनेट पर छाया हुआ है. अंकल ने पेड़ की छांव में देसी तरीके से शख्स को ऐसी तबला मसाज दे डाली देख आपका दिमाग भी ठंडा हो जाएगा. वीडियो देख लोगों ने लिखा- ये ऐसी-वैसी चम्पी नहीं ये है तबला मसाज. देखें वीडियो..........................................................