कोबरा ने निगल ली कफ सिरप की बोतल! Video देख दंग रह गए यूजर्स...
Cobra Viral Video : वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कोबरे के मुंह में एक प्लास्टिक की बोतल फंसी दिख रही है. वीडियो ओडिशा के भुवनेश्वर की किसी जगह का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा कि कोबरा के मुंह में खांसी की दवा की बोतल निगलने के बाद फंस गई है जिससे उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही है. यह Video देख यूजर्स भी दंग रह गए. आप भी देखिए ये वीडियो...